जिला परिषद स्टाफ ने शनिवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर की अगवानी में परिषद कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। परिसर को सेनिटाइजर करवाया गया। बुनकर ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए 28 से 30 जून 2020 तक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है।

श्रमदान में सहायक अभियंता सुरेन्द्र कुमावत, रामगोपाल शर्मा, बनवारी लाल मीना, हरिसिंह, नत्थूराम मीना, सहायक विकास अधिकारी चैतराम, हरिराम बुनकर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए 21 से 30 जून तक जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान में रविवार सुबह 8 बजे रंगोली का कार्यक्रम होगा।

सहायक नोडल अधिकारी पूरणमल ने बताया कि कार्यक्रम में कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह देव, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। नेहरू युवा केन्द्र सीकर द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार को जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी के नेतृत्व में केंद्र के स्वयं सेवकों एवं युवा मंडलों के सदस्यों के सहयोग से जिले के फतेहपुर एवं नीमकाथाना ब्लॉक में दीवारों पर कोरोना जागरूकता संदेशों का लेखन किया गया। इस दौरान फतेहपुर एनवाईवी सुरेश कुमार, रणजीत भंवरिया तथा नीमकाथाना एनवाईवी नरेश कुमार एवं दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए 21 जून से 30 जून तक किए जा रहे जागरूकता अभियान में रविवार को प्रातः 8 बजे रंगोली का कार्यक्रम होगा। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा लाडखानी में कोविड जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को कोविड- 19 जागरूकता अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई।

गांव के चौक में पोस्टर लगाए। ग्रामीणों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की आदत बनाने को लेकर जागरूक किया। इस माैके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शारीरिक शिक्षक भंवरसिंह, प्रवीण तेतरवाल, रोहिताश थालौड़, बनवारी लाल शर्मा, जुगल किशोर भूकर, रामलाल गोदारा आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top