31.12.2018
बीकानेर धरती पर आचार्य महाब्राह्मण समाज का महाब्राह्मण खेल महोत्सव (ⓂKⓂ) सीजन 5⃣ का भव्य आयोजन हो रहा है।
दिनाँक 11/5/2019 को सायं 8:30 बजे सभी खेल प्रतिभाओ का परस्पर परिचय स्नेह मिलन और सांस्क्रतिक प्रोग्राम होगा।

दिनाँक 12/5/2019 को 
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारम्भ प्रातः7 बजे होगा।


हमारे समस्त भारत वर्ष में जंहा जंहा आचार्य महाब्राह्मण समाज निवास रत हैं चाहे वह ढाणी हो या गाँव शहर हो या नगर या महानगर आदि उन सभी निवासिजनो को और वँहा के स्थानीय जनो द्वारा गठित संगठन संस्थाओं आदि को हम स् सम्मान स्नेहिल निमन्त्रण प्रस्तुत करते हुए अति उत्साहित एवम हर्षित हो रहे हैं । यह आयोजन स्वतंत्र रूप से आपका हमारा सब का हैं इसमें पधारकर समाज की खेल प्रतिभाओ और आयोजन कर्ताओ की होंसला अफजाई करे।
आशीर्वाद प्रदान करे इसलिए आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं।
विशेष प्रार्थना ......
हमारे लिए पुरे आचार्य समाज का प्रत्येक बंधु VVIP हैं । किसी भी संगठन को विशेष आरक्षण नही दिया जा रहा हैं क्योकि हमारे समाज मे अनेको संगठन बने हुवे है हम किसी भी एक संघठन को महत्व नही दे सकते
महाब्राह्मण खेल महोत्सव
(ⓂKⓂ)
समिति की अपनी साख और गरिमा हैं जो सदैव निष्पक्षता के साथ सिर्फ खेल और खिलाड़ियों के हितार्थ ही सेवारत हैं न कि किसी अन्य संगठन या मुद्दे के साथ ।

सम्पर्क
प्रेम आचार्य बीकानेर (राज.)
09829822799
परताराम आचार्य हँसेरा, विष्णु आचार्य महाजन, प्रदीप आचार्य सूरतगढ़, नरेश आचार्य घंटेल, कृष्णा आचार्य शोभासर, विष्णुदत्त आचार्य बीकानेर, राजेन्द्र आचार्य खाजूवाला, राजूराम आचार्य रोड़ा

ASO NEWS

31 Dec 2018

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top