मुकेश अमन अध्यक्ष, कैलाश बोहरा सचिव एवं बंशीधर वडेरा बने कोषाध्यक्ष
बाड़मेर राजस्थान 09.11.2025 ASO News Barmer
जैन समाज, बाड़मेर में शिक्षा, संस्कार और संगठन को लेकर पिछले 27 वर्षां से कार्य कर रही संस्था जैन जागृति मंच, बाड़मेर की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को मंच संस्थापक संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़ के सानिध्य में कल्याणपुरा स्थित कार्यालय में मंच के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश बोहरा अमन को अध्यक्ष, कैलाश बोहरा को सचिव एवं बंशीधर वडेरा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
निवर्तमान सचिव डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की चुनाव मीटिंग का आगाज नवकार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा ने नवीन कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से मुकेश बोहरा अमन को अध्यक्ष वहीं गौतमचन्द डूंगरवाल व मांगीलाल गोठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. मुकेश जैन को उपाध्यक्ष, कैलाश बोहरा को सचिव, बंशीधर वडेरा को कोषाध्यक्ष एवं जितेन्द्र बांठिया को प्रवक्ता का दायित्व सौपा गया। साथ ही इसी कड़ी में परामर्शदाता मण्डल में किशनलाल वडेरा, वीरचन्द वडेरा, मांगीलाल संखलेचा, प्रो. एस. के. जैन एवं भूरचन्द बोहरा मारसा को शामिल किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने सभी वरिष्ठ सदस्यों का आभार व धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब मिलकर जैन समाज की भावी पीढ़ी के लिए शिक्षा, संस्कार और संगठन के क्षेत्र में ठोस व महत्वपूर्ण कार्य करेंगें जो वर्तमान समय की आवश्यकता है।
इस दौरान मंच संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड, किशनलाल वडेरा, वीरचन्द वडेरा, मांगीलाल संखलेचा, प्रो. एस. के. जैन, भूरचन्द बोहरा मारसा, सम्पतराज वडेरा, ओमप्रकाश संखलेचा, मांगीलाल गोठी, गौतमचन्द डूंगरवाल, रामलाल बोहरा, बाबुलाल वडेरा, वीरचन्द भंसाली, मनसुखदास पारख, डॉ. मुकेश जैन, मुकेश अमन, बंशीधर वडेरा, कैलाश बोहरा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें