महावीर वाटिका में हुआ गौतम रास का वांचन, वीर प्रभु को चढ़ाया लड्डू, सकल संघ रहा उपस्थित
बाड़मेर राजस्थान। 22.10.2025 ASO NEWS BARMER 

जैन धर्म के 24 तीर्थंकर,  अहिंसा के अवतार श्री महावीर स्वामी के 2552वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष में बुधवार को प्रातः में प’ पू. साध्वीश्री भावगुणश्रीजी मसा के सुशिष्या साध्वीश्री अध्यात्मगुणाश्री जी मसा की पावन निश्रा व सकल संघ की उपस्थिति में महावीर वाटिका के पावन प्रांगण में गौतम रास का वांचन व वीर प्रभु को लड्डू चढ़ाने का मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
जैन श्री संघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के 2552वें निर्वाण दिवस पर बुधवार को महावीर वाटिका प्रांगण में प. पू. साध्वी श्री भावगुणाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वीश्री अध्यात्मगुणाश्रीजी मसा की पावन निश्रा में गौतम रास का वांचन तथा परमात्मा को लड्डू चढ़ाने का परम्परागत मंगल कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आगाज साध्वीश्री के चरणों में सामूहिक गुरूवन्दन से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा परमात्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन हुआ। कार्यक्रम में महावीर वाटिका के महावीर जिनालय के वार्षिक चढ़ावों के लाभार्थी परिवारों का जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से मान-सम्मान, बहुमान किया गया। 
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन ने सभी जैन बन्धुओं का स्वागत करते हुए कहा कि परमात्मा श्री महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष में परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष परमात्मा को लड्डू चढ़ाया जाता है तथा गुरू भगवन्तों के श्रीमुख से श्री गौतम रास का श्रवण किया जाता है। यह हमारी धार्मिक परम्परा का अभिन्न अंग है। 
साध्वीश्री अध्यात्मगुणाश्री जी मसा ने अपने मंगल प्रवचन में श्री गौतम रास का वांचन करते हुए तीर्थंकर महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक और उनके प्रथम गणधर श्री गौतम स्वामी के केवलज्ञान का विस्तार पूर्व वर्णन प्रस्तुत किया और एक जैनी के जीवन में गौतम रास जैसे अद्भूत व जीवनपरक ग्रन्थ का महत्व बताया । साध्वीश्री ने अपने मांगलिक में कहा कि महावीर स्वामी के प्रथम गणधर, केवली श्री गौतम स्वामी लब्धि व बृद्धि के दाता है। हमें उनके बताये पथ पर चलकर अपने जीवन का कल्याण व उद्धार करना चाहिये। 
साध्वीश्री के मंगल प्रचवन के बाद तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी, श्री गौतम स्वामी व श्री नाकोड़ा भैरव देव को लाभार्थी श्री पीरचंद हंजारीमल जी वडेरा परिवार की ओर से बाबुलाल वडेरा, किशनलाल वडेरा, भूरचन्द वडेरा सहित वडेरा परिवार के श्रावक-श्राविकाओं ने सकल संघ की उपस्थिति में लड्डू चढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं-बहिनें उपस्थित रहे।

ASO News Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top