*भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह जयपुर में 
:::::::::ASO NEWS BARMER::::::::::
*अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और भारत श्री सम्मान -2025* में देश,विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जून को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और भारत श्री सम्मान - 2025 समारोह का आयोजन रविवार को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा - जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया।जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
भव्या फाउंडेशन की निदेशक निशा माथुर और शैलेन्द्र माथुर ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top