आज धन्वंतरि जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल बाड़मेर में धन्वन्तरि पूजन किया गया ।


ASO News Barmer/18.10.2025
राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में स्थित पंचकर्म विशिष्टता केंद्र पर आज सुबह मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश परमार, टीबी एवं चेस्ट विभाग के डॉ मनीष बैरवा, गैस्ट्रो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश गढ़वीर, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ प्रदीप धनदे, डॉ सुरेन्द्र सिंह, डॉ संगीता पारीक, विभागीय चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ पंकज, पंचकर्म के रोगियो एवं थेरेपिस्ट सहायकों की उपस्थिति में धन्वन्तरि वंदना कर धन्वन्तरि जयंती मनाई गई ।
पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया एवं रोगियो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई ।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग एवं चिकित्सा विभाग के विभिन्न चिकित्सकों एवं कार्मिक उपस्थित रहे । वर्तमान में राजकीय आयुर्वेद औषधालय एक छत पर पंचकर्म विशिष्टता सेवा केंद्र वर्ष 2016 से संचालित होकर आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म का लाभ रोगियो को प्रदान कर रहा है । अब तक कुल 29145 पंचकर्म के विभिन्न प्रोसेस पिछले माह के अन्त तक रोगियो को किए गए एवं
हजारो रोगियो को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया ।
 जिला पंचकर्म केंद्र बाड़मेर गंभीर बीमारियों को आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म विशेष चिकित्सा के माध्यम के आम जन की सेवा में सदेव समर्पित है । यहाँ पर चिकित्सकों एवं कार्मिको की टीम समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर रही है । आप सभी को पुनः धन्वन्तरि अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
नोट- पंचकर्म के उपयुक रोगियो को आप सभी चिकित्सक जिला अस्पताल बाड़मेर में आयुर्वेद विभाग पर रेफर कर सकते है । हम पूर्ण मनोयोग से उनकी सेवा करेंगे ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top