18.04.2025/शुक्रवार/asonews Barmer 
आचार्य समाज दायमा परिवार बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 18.4.2025 शुक्रवार को रात्रि 9 बजे आचार्य समाज सभा भवन बाड़मेर में समाज के चुनाव संपादित किए गए। जिसमें सर्व सम्मति से पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया।
 सर्व सम्मति से श्री पुरुषोत्तम दास पदमचंद जी को अध्यक्ष घोषित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम दास जी द्वारा सदन की आज्ञा से उपाध्यक्ष पद पर श्री राम स्वरुप लाधुरामजी एवम् श्री पुखराज रावताराम जी को सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया। मंत्री पद पर श्री वीरचंद प्रेमारामजी तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री प्रेमकुमार ईश्वर लालजी आचार्य को सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया। 
वरिष्ठ समाजसेवी श्री संपत लालजी द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। 
.                   Advertisement 
मीटिंग में रामपाल, रामलाल, मदनलाल, लूणकरण, सोहनलाल, जसराज, नेमीचंद, आईदान, दिलिपकुमार, ओमप्रकाश, तुलसीदास, पुखराज, सवाई, सरुप, हिमताराम, नंदलाल, सवाईराम, कैलाश, केवलचंद, नखतमल, मनोज कुमार, राहुल, दिलिपकुमार, विजेश, धर्मेंद्र, भवानी, हेमराज, महावीर, योगेश, रतनलाल, लजपत और समाज के कई गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।

Advertisement

1 comments:

  1. नव निर्वाचित कार्यकारिणीअध्यक्ष महोदय को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ...


    हितेश आचार्य कोटा


    कृपया अपने मोबाइल नंबर इस नंबर पर मैसेज
    करें व्हाट्सएप करें

    8005646329

    जवाब देंहटाएं

 
Top