=========ASO News Barmer=========
आज नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली तमिलनाडु इकाई द्वारा डा भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एक गूगल मीट का आयोजन किया गया। जिसमे देश ओर विदेश के प्रमुख 50 शिक्षाविदो ने भाग लिया। समारोह के कार्यक्रम संयोजक डॉ मलकप्पा अलियास महेश अध्यक्ष,मुख्य वक्ता आमंत्रण अनिता तोमर, कार्यक्रम का शुभारंभ अनिता तोमर, सरस्वती वन्दना नसीम बानुं भरूच, स्वागत भाषण एवं उदबोधन डॉ मलकप्पा अलियास महेश, परिचय, (डॉ हरिसिंह पाल) मलकप्पा सर,( डॉ सुशीला टाक भौंरे) अनिता तोमर, डॉ राजलक्ष्मी कृष्णन अनिता तोमर, मुख्य वक्ता आमंत्रण एवं परिचय अनिता तोमर, उदबोधन पा डॉ धन्य कुमार बिराजदार, एवं डॉ राजलक्ष्मी जी का होगा।
अध्यक्षता डॉ हरिसिंह पाल, कृतज्ञता श्री धर्मेश जोशी द्वारा प्रकट की जाएगी। संचालन नसीम बानुं गुजरात थे।।समारोह में लगभग सभी राज्यों के उच्च शिक्षाविद शामिल हुए। भारत देश के प्रमुख शिक्षको ने इसमें भाग लिया जिनमे चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा के धर्मचंद आचार्य, , भरूच की नसीम बानुं, गुजरात के शैलेश भाई प्रजापति प्रमुख शिक्षा विद सम्मानित हुए।
धर्मचंद आचार्य ने शिक्षा को बच्चो के जीवन मे सर्वांगीण विकास के प्रमुख महत्व के बारे में बताया। साथ ही गुजरात के शेलेश भाई और नसीम बानो ने वर्तमान शिक्षा पद्धति एवं डॉ अम्बेडकर पर अपने विचार रखे। ज्ञात हो कि शास्त्री नगर,भीलवाडा निवासी धर्मचंद आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी मे प्रबोधक पद पर कार्यरत है और अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर बच्चो,जरूरतमंद लोगों, ग्रामीणों की सेवा कर रहे हैं।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें