इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन 

 =========ASO News Barmer==========
अजमेर जिले में केकड़ी क्षेत्र के इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी एवं कृष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 10/04/2025, गुरूवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक धर्मचन्द आचार्य केकड़ी ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के स्पेशलिटी डॉक्टर की सेवा केकड़ी क्षेत्र में 10 अप्रैल 2025, गुरुवार के दिन 9:00 बजे से 2:00 बजे तक का निशुल्क परामर्श दिया गया । शिविर में 227 रोगियों को परामर्श दिया गया। कृष्णा हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर दीपक पायक ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की सेवा अहमदाबाद के स्पेशलिटी डॉ रीना डोडिया ,डॉ R S बेनीवाल, डॉ कमल किशोर शर्मा, कैलाश चौबीस ,नर्सिंग स्टाफ राहुल जाट, मंजू, ज्योति आदि ने सेवाएं दी ।आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 25 ऑपरेशन निशुल्क कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा में किए जाएंगे।
 निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर केकड़ी शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय,पुराना कोटा रोड, केकड़ी पर आयोजित हुआ।।भीलवाड़ा शहर के डॉक्टरों की सेवा यूरोलॉजी एवं लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी ।
पाइल्स, फिस्टुला ,पथरी संबंधित, पेट रोग हर्निया अपेंडिक्स ,प्रोस्टेट, स्त्री संबंधित, हड्डी रोग विशेषज्ञ संबंधित रोगों का परामर्श दिया गया ।आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन भी किए जायेंगे। शिविर का शुभारंभ नवीन जांगीड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी,मुनीश गौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पैथोलॉजी एवं सोनोग्राफीलोजिसट के विभागाध्यक्ष राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, बिचित्र सुना डायरेक्टर इम्मानुएल ग्रुप आफ स्कूल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा,रीथा सुना प्रधानाचार्य, धर्मचन्द आचार्य समाजसेवी केकड़ी द्वारा किया गया। शिविर में सभी शिक्षकों एवं गणमान्य लोगों ने अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर केकड़ी क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
11 Apr 2025

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top