जीवों की सेवा ही जीवन की असली साधना :- बोहरा
संस्थान ने लगाई जल कुण्डिया व मिट्टी के परिण्डे, अभियान में मिल रहा आमजन का भरपूर सहयोग
बाड़मेर 06 अप्रैल 2025। ASO News Barmer
जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से पशु-पक्षी कल्याण में चलाये जा रहे परिण्डा अभियान व जल कुण्डी अभियान के तहत् रविवार को संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में ढ़ाणी बाजार, बाड़मेर में पशुओं के लिए जल कुण्डिया एवं बेरीगांव रामजी का गोल में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाये गये।
संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि रविवार को शहर के ढ़ाणी बाजार कीर्ति चौक में पशुओं की जल सेवा में जल कुण्डिया वितरित की गई । वहीं जन कल्याण संस्थान के सहयोग से बेरीगांव राममजी का गोल में पक्षियो ंके मिट्टी के परिण्डे लगाये गये।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्राणीमात्र के लिए निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा किसी साधना से कम नही होती है। यही जीवन की असली साधना है। परहित में जीवन के समर्पण से ही सेवा कार्य सम्भव होते है। अमन ने कहा कि जीवन का कुछ समय परहित में देने से ही सृष्टि का कल्याण होगा। संस्थान का प्रथम उद्देश्य प्राणीमात्र की सेवा करना ही है। जिसको लेकर सबसे सहयोग लेते हुए जीव कल्याण के कार्य किये जा रहे है।
इस दौरान पर्यावरण प्रेमी भूराराम, भगानाराम विश्नोई, रिजूराम विश्नोई, अशोक विश्नोई, मुकेश अमन, हरीश बोथरा, रमेश सिंघवीं, गौतम बोथरा, अभय वडेरा, सुरेश भंसाली, सुरेश लूणिया, अक्षय शर्मा, प्रवीण बोथरा, पुरूषोतम धारीवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें