बालिका मण्डल को बांटे 100 परिण्डे, 2624 परिण्डे लगाने को लेकर परिण्डा अभियान जारी
बाड़मेर 04 अप्रैल 2025। ASO NEWS BARMER
भीषण गर्मी में पक्षियों के हलक तर को लेकर जीवदया के कार्यां को समर्पित जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से परिण्डा अभियान के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं व बांटे जा रहे है। जिस कड़ी में शुक्रवार को संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में सांसियों का तला में परिण्डे लगाने के साथ-साथ श्री माजीसा धाम, बाड़मेर के अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा की उपस्थिति में श्री माजीसा बालिका मण्डल की बहिनों को 100 परिण्डे वितरित किये गये।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि भीषण गर्मी के इन दिनों में अलग-अलग स्थानों पर लग रहे मिट्टी के परिण्डे पंछियों के लिए वरदान साबित होंगे। छोटे-छोटे मिट्टी के इन परिण्डों के माध्यम से पक्षियों को शीतल जल मिल रहा है। अमन ने कहा कि यह परिण्डा अभियान सभी दयालु सज्जनों व भामाशाहों के आर्थिक सहयोग की बदौलत आगे बढ़ रहा है।
परिण्डा अभियान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में पक्षियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाये गये। वहीं परिण्डा वितरण कार्यक्रम में श्री माजीसा धाम बालिका मण्डल को 100 से अधिक परिण्डे वितरित कर जीव दया व जीव कल्याण का संकल्प दिलाया गया।
परिण्डा वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री माजीसा धाम के अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा, संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन, राणामल धारीवाल, मोहनलाल बोहरा, प्रवीण मालू, शुम्भूसिंह, संजीत खान सहित बड़ी संख्या में श्री माजीसा धाम बालिका मण्डल की बहिनें उपस्थित रही।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें