पेड़ों पर लगाएं मिट्टी के परिण्डे, जीवदया का लिया संकल्प
बाड़मेर । 18 अप्रैल, 25 । ASO News Barmer
भीषण गर्मी के इस दौर में जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है, वहीं मूक पक्षियों के हालात भी नाजुक है। ऐसे में पक्षियों को हलक तर के लिए इधर उधर खूब भटकना पड़ता है। जिस कड़ी में पक्षियों की जल सेवा व हल कतर को लेकर महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा व डिप्टी डायरेक्टर गौतम डूंगरवाल के नेतृत्व में वार्ड संख्या-10 में महावीर जिनालय के सामने की गली रोहिड़ा पाड़ा में पक्षियों की जल सेवा को लेकर पेड़ों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं और मोहल्ले में मिट्टी के परिण्डे वितरित किये गये।
पर्यावरण प्रमुख मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि शुक्रवार को जीवदया पक्षी जलसेवा में वार्ड संख्या-10 में महावीर जिनालय के सामने की गली रोहिड़ा पाड़ा में प्रातः में परिण्डा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मोहल्ले में लगे विभिन्न पेड़ों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए। वहीं मोहल्ले में मिट्टी के परिण्डे वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक परिण्डे लगाएं एवं वितरित किये गये। वहीं मोहल्लेवासियों को परिण्डों के संरक्षण व देखभाल का संकल्प दिलाया गया। साथ ही पूर्व में लगे परिण्डों को स्वच्छ करते हुए जल की व्यवस्था की गई।
अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा ने कहा कि जीवों के प्रति दया सभी धर्मां का मूल और सार है। जो हमें प्रत्येक प्राणी की सेवा करना सीखाता है। संखलेचा ने कहा कि पक्षियों के मधुर कलरव से परिवेश में प्राण भर जाते है। पक्षी परिवेश में मधुर संगीत के वाहक है। हमें पक्षियों के संरक्षण के लिए भरपूर प्रयास करने चायि।
इस दौरान अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा, डिप्टी डायरेक्टर गौतम डूगरवाल, सतीश छाजेड़, मांगीलाल गोठी, गौतम बोथरा, मुकेश बोहरा अमन, मदनलाल, नरेश सिंघवीं अरटी, जोगेन्द्र वडेरा, पवन सिंघवीं, नरेश भंसाली, मनोज सिंघवीं सहित महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के कार्यकर्ता व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.