घर-घर, ढ़ाणी-ढ़ाणी पहुंचा जीवदया का संदेश, 200 परिण्डे किये वितरित
बाड़मेर 21 अप्रैल 2025। ASO News Barmer
जीवदया व उनके कल्याण से जुड़ी गतिविधियों को समर्पित जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से पंछियो की जल सेवा को लेकर थार नगरी, बाड़मेर में पिछले कई वर्षां से लगातार परिण्डा अभियान चलाया जा रहा है। जिस कड़ी में सोमवार को सांसियों का तला में संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व सहित ग्रामीणों व बच्चों की उपस्थिति में परिण्डा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सबको जीवदया का संकल्प दिलाते हुए 200 परिण्डे वितरित किये गये।
सचिव दीपक जैन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से परिण्डा अभियान के तहत् सोमवार को सांसियों का तला में 200 परिण्डे वितरित किये गये। कार्यक्रम में परिण्डे वितरित करते हुए ग्रामीणों व बच्चों को जीवदया पालन का संकल्प दिलाया गया। जैन ने बताया कि संस्थान की ओर से पिछले छ-सात वर्षां से लगातार परिण्डे लगाये जा रहे है। इन परिण्डों के माध्यम से सांसियों का तला में घर-घर व ढ़ाणी-ढ़ाणी जीवदया का संदेश जायेगा। व आमजन में जीवों के प्रति करूणा का भाव विकसित होगा।
पर्यावरण कार्यकर्ता एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अहिंसा, दया, करूणा ही विश्व शान्ति का एकमात्र उपाय और हल है। ऐसे में हमें प्राणीमात्र के प्रति दया भाव रखने की जरूरत है। अमन ने कहा कि दया सबका मूल धर्म है, ऐसे में हमें समस्त जीवों के प्रति करूणा व दया रखना मानव का प्रथम धर्म है। परिण्डा वितरण कार्यक्रम में परिण्डा वितरित कर ग्रामीणों व बच्चों को जीवदया का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, भारती फाउण्डेशन प्रतिनिधि हितेष कुमार, ओम सरगरा, डालूराम सेजू, सुनिल आचार्य, सुनिल कुमार, रामू सांसी, संजीत खान, चम्पा सिसोदिया बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।
aso News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें