महिलाओ हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओ पर आयोजित
विशेष नुक्कड नाटक का 45 वाॕ शो
बाड़मेर || 03.10.25 || ASO NEWS BARMER
महिलाओं हेतु विशेष विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर पर पूनम उद्यान में प्रकट हुआ राक्षस, जिला चिकित्सालय बाड़मेर में एड्स कै्न्सर एक बीमारी जागरूकता से भगानी का 45 वाॕ शौ नुक्कड़ नाटक हुआ जिसमें रंगकमी॔ राणाराम गोयल "अभि", रंगकमी॔ हरिश राजा, रंगकमी॔ - रमन चौधरी, रंगकमी॔ निदे॔शक - प्रेम सिंह निमो॔ही, लेखक - श्री पुष्कर प्रदीप, राष्ट्रपति अवाडे॔ड ने भाग लिया
मै हूँ ऐसा रोग भयंकर, डॉक्टर भी कुछ कर ना पाये - एड्स रूपी राक्षस देख एक बारगी तो सन्नाटा सा छा गया और नन्हे मुन्ने बच्चों में चीख पुकार के बाद भगदड़ मच गई, ऐसा लगा साक्षात राक्षस सामने आ गया, फिर नसि॔ग आफिसर संतोष सहारण ने बताया कि ये तो प्रेमसिंह निमो॔ही & अल्का शमा॔ टीम है जो श्रीबाबूसिंह सोलंकी स्मृति समाज साहित्य शोध व सेवा संस्थान लक्ष्मीपुरा बाड़मेर, हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह युवा क्लब, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की नुक्कड़ टीम है, जो एड्स एक बीमारी सावधानी से भगानी का 45 वाॕ शो प्रस्तुत कर रहे है, नुक्कड़ नाटक’ एड्स एक बीमारी, जागरूकता से भगानी के वरिष्ठ रंगकमी॔ राक्षस प्रेमसिंह निमो॔ही, डॉक्टर राणाराम गोयल 'अभि', नागरिक हरिश राजा, मनोहर कॕवर परिहार ने रंगकम॔ कर एड्स कैन्सर फैलने के कारण व बचाव के तरीके बताये, जिसे देखकर उपस्थित दश॔को को अचम्भे में डालकर सोचने को मजबूर कर दिया,
संवाद व निदे॔शक प्रेमसिंह निमो॔ही आत्महत्या रोको, जीवन है अनमोल परिकल्पना श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित उपअधीक्षक पुलिस,जोधपुर लेखक निदे॔शक - प्रेमसिंह निमो॔ही, डॉक्टर राणाराम गोयल 'अभि' हरिश राजा, मनोहर कॕवर परिहार ने अभिनीत किया, इसमें बताया कि औरत ही औरत की दुशमन है इससे आत्महत्या बढ रही है अपने अहं के कारण वो अपनी समस्या साझा नही करती और छोटी मोटी बीमारी में पहले भोपा के चक्कर में समय व पैसा खराब करती है फिर कैन्सर व एड्स के गम्भीर हो जाने पर डाक्टरों की तरफ आते है जो गलत है छोटी सी बात होने पर ही सीधे सरकारी सेवा में जाॕच व उपचार करा लाभ उठाना चाहिये,
सीएमएचओ विष्णु राम विश्नोई, बी० एल० मसुरिया, डाक्टर कमला वमा॔, डॉक्टर मदन शारदा, सीमा मित्तल, डॉक्टर गोरधनराम चौधरी, डॉक्टर खेताराम सोनी, डॉक्टर हिम्मत देथा, डॉक्टर सोनम भाटी, डॉक्टर सुरेश यादव, डॉक्टर सवाई खत्री, डॉक्टर रमेश चौधरी, डॉक्टर कृष्णा, डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर हरदान, रवेशीदान, नसि॔ग अधीक्षक भारमलसिह राजपुरोहित, राजेन्द्र कड़वासरा, चन्दन दान देथा, कालूराम माली, वरिष्ठ नसि॔ग अधिकारी तुलछाराम चौधरी, उगराराम, पुष्पलता केवी, पुष्पाकंवर, दीपा नायर, दिनेशकुमार पंवार, जय परमार, पुष्पा हॕस, सुनीता पंवार, गोदावरी सोनी, हनुमन्तसिंह मेपावत, अशोक सिह चूली, रमेशसिंह राजपुरोहित, संतोष विश्नोई, तुलसी चौधरी, जगदीश जीनगर, सुनीता धीर, मोहिनी चौधरी, मीना पंवार, अनिलकुमार पंवार, किरण विश्नौई, आशा पंवार, रूपनारायण गौड़, ओमसिंह खिची, दिलीपसिंह राजपुरोहित, चैनसिंह सिसोदिया, रमन चौधरी, अबरार, अनन्त सचान, जोगेन्द्रकुमार माली PRO, श्यामलालमाली, हेल्थ मैनेजर नरेन्द्र गिराच, राकेश भाटी, नरपत सोलंकी, हिम्मतराम उपस्थित रहे,
अधीक्षक हनुमान राम चौधरी ने कहा बाड़मेर जैसे जिले में फैल रहे एड्स को मिटाने के लिये टीम नि:सन्देह अच्छा काय॔ कर रही है विधायक आदुराम मेगवाल, प्रियंका चौधरी अनंत राम विश्नोई, रमेशसिह इन्दा ने कहा - आज के आधुनिकता के युग में भी रंगमंच के प्रति लोगो का रूझान उल्लेखनीय है प्रभावी व सफल संचालन नोडल अधिकारी सन्तोष सहारण ने किया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें