*एकीकृत यौन रोग, टी. बी. व हेपेटाइटिस परामश॔ जांच एवं उपचार 14.10.2025 को नांद में*
*Integrated Health Campaign ( IHC ) 14 को नांद में*
बिशाला ||13.10.2025 || ASO NEWS BARMER
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विष्णु राम विश्नोई के अनुसार Integrated Health Campaign ( IHC ) ( एकीकृत यौन रोग एवं आई बी, टी. बी. व हेपेटाइटिस परामश॔ जांच एवं उपचार ) के अन्तग॔त कैम्पो में एचआईवी/एसटीआई/टीबी/ वायरल हेपेटाइटिस-बी एवं सी की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी, परामश॔दाता, लैब टेक्नीशियन, नसि॔ग स्टाप, जांच किट्स ( एचआईवी, सिफलिस, स्पूटम, हेपेटाइटिस बी एवं सी, रक्तचाप, शुगर ) उपकरण के साथ साथ ही प्रत्येक कैम्प की रिपोर्ट प्रतिदिन तथा संक्रमित पाये गये मरीजो को उपचार हेतु सम्बन्धित केन्द्र ( NACP, NEEP, NVHCP ) पर उपचार हेतु रेफर कर उपचार की निगरानी की जानी है | हेपेटाइटिस बी एवं सी में से पॉजिटिव कैसेज की निकटतम माॅडल ट्रीटमेटं सेन्टर/ ट्रीटमेटं सेन्टर पर उपचार हेतु भिजवाना सुनिश्चित करें |
डॉक्टर सवाईराम बेनीवाल चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाॕद के अनुसार Integrated Health Campaign ( IHC ) कैम्प-2025 एकीकृत यौन रोग, टी बी. व हेपेटाइटिस परामश॔ जांच एवं उपचार के अन्तग॔त निधा॔रित दिनांक 14.10.2025 को नांद मै कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिला चिकित्सालय, बाड़मेर से श्री मनीष शमा॔ काउन्सलर, श्री अनन्त सचान काउन्सलर, श्री प्रेम सिंह सोलंकी "निमो॔ही" वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अपनी सेवाए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक देगे, *अधीक्षक हनुमान राम चौधरी जिला चिकित्सालय, बाड़मेर ने बताया कि 24.09.2025 को रावतसर के पश्चात 17.10.2025 को भाड़खा मै कैम्प आयोजित किया जाना प्रस्तावित है,*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें