Ajmer : गरबा की धूम अभी तक जारी, इम्मानुएल मिशन स्कूल में गरबा नाइट कार्यक्रम आयोजित।
kekadi ajmer/ASO News 
इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल केकडी जिला अजमेर, राजस्थान में गरबा नाइट का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय चिकित्सालय से डॉक्टर कविता मीणा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रणव माथुर और कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मचंद आचार्य तथा अतिथि के रूप में बालमुकुंद वैष्णव और भीमडावास के सरपंच धनराज चौधरी थे । 
 सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्थापक महोदय द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके पश्चात कक्षा 6 से 12 तक के ग्रुप का गरबा डांस किया गया। उसके बाद बच्चों का गरबा डांस हुआ। कार्यक्रम के आकर्षण के रूप में नौ रूप धारण की हुई माता का स्वरूप लिए बालिकाओं का दृश्य अति मनमोहक रहा।
 साथ ही साथ विद्यार्थियों के साथ पधारे अभिभावकों ने भी अपना गरबा डांस किया ।कार्यक्रम में इम्मानुएल किंग सीनियर ग्रुप में वेदांत गैरोटिया को प्रथम स्थान दिया गया तथा इम्मानुएल क्वीन के रूप में गुंजन न्याति को सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान दिया गया । विद्यालय के संस्थापक महोदय बिचित्र सुना ने पधारे हुए अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश कुमार सेन व प्रतीक जैन ने किया।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top