बाड़मेर || 29 सितम्बर || ASO NEWS BARMER 

 जिला चिकित्सालय में विश्व हृदय/ई.सी.जी. दिवस अक्षीक्षक हनुमान राम चौधरी की उपस्थिति में हषो॔ल्लास से मनाया इस मौके स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय पर जांच की महत्ता को बताया, हृदय रोगों से बचाव हेतु डॉ. बालाराम चौधरी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, हृदय रोग आज विश्वभर में मौत का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। अस्वास्थ्यकर खानपान, तनाव, धूम्रपान, शारीरिक निष्क्रियता और मोटापा इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं।
आज ईसीजी दिवस भी मनाया जिससे मरीज को हृदय तथा अन्य गंभीर रोगों से बचाया जा सके. डॉ. बालाराम चौधरी ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार लें, नियमित व्यायाम करें, धूम्रपान व शराब से बचें, तनाव को कम करने का प्रयास करें, सालाना हृदय जांच करवाए विश्व हृदय दिवस तथा ईसीजी दिवस अस्पतालों में निःशुल्क ईसीजी, बीपी और शुगर चेकअप की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई डॉ. दिनेश परमार, सिद्धार्थ चौहान, डॉ० चंद्र शेखर वैष्णव, नसि॔ग आफिसर दिनेश पंवार, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन प्रेम सिंह निमो॔ही, पीआरओ जोगेंद्र माली, नरेंद्र खत्री उपस्थिति रहे.
ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top