*विश्व हृदय /ECG दिवस : स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन*
बाड़मेर,|| 27 सितम्बर|| ASO NEWS BARMER
हर वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को हृदय रोगों से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय पर जांच की महत्ता के प्रति जागरूक करना है। प्रदेश के जिला चिकित्सालय बाड़मेर में भी हर वर्ष की भांति इस बार भी विश्व हृदय दिवस तथा ईसीजी दिवस पीएमओ डॉ. हनुमान चौधरी, डॉ. दिनेश परमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बालाराम चौधरी द्वारा पोस्टर विमोचन करके किया गया तथा लोगों के फैली भ्रांतियां दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
डॉ. बालाराम चौधरी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, हृदय रोग आज विश्वभर में मौत का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। अस्वास्थ्यकर खानपान, तनाव, धूम्रपान, शारीरिक निष्क्रियता और मोटापा इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं।
हृदय दिवस के साथ आज ईसीजी दिवस भी है हृदय की विभिन्न रोग के रोकथाम ईसीजी मुख्य जांच है, ईसीजी टेक्नीशियन लोकेश चौधरी जिला चिकित्सालय में मेडिसिन, हृदय तथा अन्य विभाग की आवश्यक हार्ट से संबंधित जांच में संपूर्ण प्रोटोकॉल अपनाते है जिससे मरीज को हृदय तथा अन्य गंभीर रोगों से बचाया जा सके.
*बचाव ही सबसे बड़ा उपचार*
डॉ. बालाराम चौधरी ने जन जागरूक करने के लिए हृदय को स्वस्थ रखने के लिए सुझाव दिये
संतुलित और पौष्टिक आहार लें
नियमित व्यायाम करें
धूम्रपान व शराब से बचें
तनाव को कम करने का प्रयास करें
सालाना हृदय जांच करवाएं
🌟 *स्थानीय पहल*
बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर, रैली, और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अस्पतालों में निःशुल्क ईसीजी, बीपी और शुगर चेकअप की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर डॉ. गोपाल चौधरी, डॉ. रमेश ओला, डॉ. यादव, डॉ चंद्र शेखर वैष्णव, नर्सिंग अधीक्षक भारमल राजपुरोहित, राजेन्द्र कड़वासरा, आईदान, उगराराम दिनेश पंवार ईसीजी टेक्नीशियन सुमित मीणा, प्रेमसिंह निमो॓॔ही वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, जी,पीआरो जोगेंद्र माली, अबरार,नरेंद्र खत्री उपस्थित रहे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें