
उदयमंदिर पुलिस ने रविवार को उम्मेद क्लब रोड स्थित एक होटल पर दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो युवतियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस की भनक लगने पर भागे दलाल को शाम को दस्तयाब कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पकड़ी गई एक युवती मॉडलिंग के साथ इवेंट का काम भी करती है। आरंभिक जांच में सामने आया कि मुख्य दलाल व उसका भाई ऑनलाइन साइट से देह व्यापार करते थे। वे बाहरी युवतियों को यहां होटल में ठहराते और देह व्यापार करते थे।
उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उम्मेद क्लब रोड पर व्हाइट हाउस नामक होटल में देह व्यापार चलने की सूचना पर दबिश दी। वहां एक कमरे से नई दिल्ली की दो युवतियां मिलीं। पुलिस ने दोनों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया।
दलाल को लगी भनक तो भागा, फिर पकड़ा गया
लड़कियों का लाने वाला चंद्रसिंह पुलिस की भनक लगते ही भाग निकला। बाद में शाम को उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसका भाई श्रवणसिंह उर्फ रॉकी अभी जयपुर में है।
रैकेट का मुख्य सरगना रॉकी
एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी पाली जिले के रास थाना इलाके के मल्लू गांव का रहने वाला श्रवण सिंह उर्फ रॉकी पुत्र अमरसिंह है। साथ ही उसका भाई चंद्रसिंह भी सहयोगी है। दोनों मिलकर ऑनलाइन साइट चलाते हैं और देह व्यापार का संचालन करते हैं। रॉकी पहले भी देह व्यापार के आरोप में उदयमंदिर और रातानाडा में पकड़ा जा चुका है। डेढ़ साल पहले वह विदेशी महिला को देह व्यापार के लिए लाया था, तब रातानाडा पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में उसे पकड़ा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें