बिलाड़ा तहसील के बडेरे का बाग में रहने वाले बबलू ने 21 जून को आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसकी उपचार को दौरान एमडीएमएच में रविवार को मौत हो गई। मां ने घटना वाले दिन एक डॉक्टर सहित 3 अन्य के खिलाफ बेटे को धमकाने का आरोप लगाते हुए बिलाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने धमकी और आत्महत्या प्रयास का केस दर्ज किया था, लेकिन आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा नहीं लगाई।

मृतक की मां का आरोप है कि पुत्र ने डॉक्टर व तीन अन्य की धमकियों से आहत होकर यह कदम उठाया था। सूरजदेवी की ओर से रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पुत्र बबलू 21 जून की शाम को घर लौट रहा था। तब रास्ते में दो कारीगरों ने उसे धमकाया था। फिर एक डॉक्टर दिनेश सीरवी, छोटाराम सीरवी व दो अन्य ने धमकाया और मकान बिकवाने के साथ परिवार को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करने की धमकी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top