
प्रदेश में रविवार काे 327 नए राेगियाें के साथ कुल आंकड़ा 17271 हो गया। वहीं, आठ की माैत हाे गई, जिनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, झुुंझुनूं का एक-एक, भरतपुर के 2 व अन्य राज्य के 2 हैं। कुल माैतें 399 तक पहुंच गईं।
बीकानेर में सर्वाधिक 44, अलवर में 40, जोधपुर में 39, जयपुर में 38 झुंझुनूं में 23, भरतपुर में 18, धौलपुर में 18, सिरोही में 15, अजमेर-बाड़मेर में 11-11, कोटा में 10, जालाेर में 8, पाली में 7, बांसवाड़ा, राजसमंद व भीलवाड़ा में 5-5, उदयपुर में 4, दौसा, हनुमानगढ़, सीकर में 3-3, चित्तौड़, चूरू, डूंगरपुर में 2-2, जैसलमेर, प्रतापगढ़, स. माधोपुर में 1-1 व अन्य राज्य से 3 रोगी मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें