गुलाबी रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है। खिले हुए गुलाब की तरह यह रंग अनायास ही सबकाे आकर्षित कर ही लेता है। साेमवार शाम काे माही नदी का बैकवाटर भी गुलाबी रंग में रंगा दिखा। जिसने यहां से गुजरने वाले राहगीराें काे भी राेमाचिंत कर दिया। अच्छी बारिश की वजह से माही बांध लबालब है। ऐसे में यहां माही बांध की ओट में शाम काे लालिमा छाने से आसमान में बादलाें में गुलागी रंग भर गया। वहीं इनके रिफलेक्शन से बैक वाटर भी पूरी तरह से गुलाबी नजर आने लगा।

इस दाैरान जाे भी यहां से गुजरा, इस नजारे काे देखने के लिए ठहर गया। कइयाें ने ताे इसकी सेल्फी भी खींची। माही बांध से सटे रामगढ़ गांव की पहाड़ी से ड्राेन से फोटो लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahi's Pink Evening
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top