कोरोना से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। तीन दिनों से एमडीएम में भर्ती बुजुर्ग को शुक्रवार को मौत के बाद एम्बुलेंस में ही शव पीपीई किट में ओसियां लाया गया। जहां सीधे एम्बुलेंस से ही शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वर्गाश्रम ले जाया गया। वह परिवार के सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार जारी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 2 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए। जिनमे एक 55 वर्षीय पुरुष व 59 वर्षी महिलांपॉजिटिव पाई गई।
भोपालगढ़. शुक्रवार को भोपालगढ़ में दो और ब्लॉक में 9 कोरोना मरीज मिले। ब्लॉक प्रोग्रामर श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रिपोर्ट में बागोरिया,खारिया खंगार,कुकड़दा, में एक एक,आसोप,गजसिंहपुरा और भोपालगढ़ में दो दो मरीज आए।
सेतरावा में पटवारी, सिहान्दा में 2 शिक्षक सहित शेरगढ़ क्षेत्र में 7 लोग शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। रामनगर गांव में भी एक श्रमिक तथा कलाऊ गांव में एक स्वर्णकार महिला व एक स्वर्णकार व्यक्ति व देचू में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.धीरज बिस्सा ने बताया कि शेरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में शुक्रवार को कुल 200 लोगों की सैंपलिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top