सी बी ओ केकडी व आचार्य ने मनाया जन्माष्टमी पर्व केकडी मे 
=========aso news======== 
आज दिनांक 30 सितम्बर 2021,सोमवार को जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर वार्ड नंबर 7 चंद्रप्रभु नगर ,अजमेर रोड, केकडी ,जिला अजमेर, राजस्थान  मे जन्माष्टमी पर्व हर्षोलास से मनाई गई ।जिसमे महिला मंडल अजमेर रोड की प्रसिद्ध भजन गायिकाओ द्वारा एक से बढ़कर एक श्री कृष्ण जी व राधा रानी के भजन प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम मे मुख्यअथिति श्री प्रेमचंद मोची मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकडी, अध्यक्षता श्री धर्मचंद आचार्य शिक्षक एवं समाजसेवी केकडी तथा विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गा सिंह राठोड, श्री शेलेंद्र सिंह राठोड , पुष्पेन्द्र सिंह राठोड व श्री विजय सागर ,श्री महावीर कुमावत , श्री प्रभात पारीक थे ।
भजन कार्यक्रम मे भजन क्षेत्र  गायिकाओ ने कोविड 19 की पालना करते हुवे श्री कृष्ण जन्माष्टमी से सम्बंधित ओतप्रोत, मधुर संगीत गीतो के माध्यम से भजनो की प्रस्तुति दी ।भजन संध्या मे केकडी क्षेत्र की शिक्षिकाओं ने मधुर आवाज में भजनो की प्रस्तुति दी ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top