शिक्षक दिवस के अवसर पर फलोदी( चित्तौडगढ़) के आचार्य , केकडी की शर्मा  जयपुर की डॉ  मीणा, व भीलवाड़ा की ओझा स्टार टीम मंथन गुजरात भारत से हुए सम्मानित 
========asonews======== 
  शिक्षक दिवस के अवसर पर स्टार टीम मंथन गुजरात भारत द्वारा देश व विदेश के लगभग 50 सर्वश्रेष्ठ शिक्षको को उनके द्वारा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों मे अतुलनीय उपलब्धि के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्टार टीम मंथन गुजरात भारत के  प्रभारी सदस्य ने बतलाया कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यअथिति श्री मनोज पँवार संस्थापक सदस्य एव राष्ट्रीय मोटीवेटर हरियाणा टीम मंथन भारत,अध्यक्षता मिसेलिंग डिमोलाईन स्टेट गाईड बेल्जियम एव टीम मंथन गुजरात व विशिष्ट अतिथि श्री शेलेश कुमार नरसिंह भाई प्रजापति टीम मंथन गुजरात भारत ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन बेस्ट टीचर अवार्ड 2021 से शिक्षको को सम्मानित किया।
इस अवसर पर युगांडा,अफ्रीका,बेल्जियम, नेपाल सहित अन्य देशो के अतिथी शिक्षक भी शामिल थे। इस अन्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह मे श्री धर्मचंद आचार्य प्रबोधक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान,डॉ आरती मीणा अधीक्षक राजकीय जनजाती बालिका छात्रावास बड़वा बस्सी,जिला जयपुर, श्री मति रूचि ओझा वरिष्ठ शिक्षिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगरोप,जिला भीलवाड़ा एव सुश्री कृष्णा शर्मा निदेशिका इंडियन कॉलेज केकडी जिला अजमेर को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रो मे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया हैं ।
ज्ञात हो कि धर्मचंद आचार्य केकडी द्वारा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रो मे अनेक विशिष्ट कार्यो के लिए नवाजा गया है श्री आचार्य विश्व शांति पुरस्कार 2019, राजीव गाँधी रत्न अवार्ड,शिक्षक श्री अवार्ड,राष्ट्रीय वेदिक रत्न,प्रबोधक रत्न, एशिया कोन्टिनेंटल अवार्ड सहित अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पुरुस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।जयपुर की डॉ आरती मीणा को नारी तुझे सलाम अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार, राजीव गाँधी रत्न, सहित अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है ।
मंगरोप जिला भीलवाड़ा मे कार्यरत शिक्षिका श्री मति रूचि ओझा के शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचार, पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक सेवा क्षेत्र मे विशिष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।केकडी निवासी निदेशिका सुश्री कृष्णा शर्मा को शिक्षा जगत मे नए व अभिनव प्रयोग व विशिष्ट कोशल के लिए सम्मानित किया गया है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top