महावीर आचार्य (बाड़मेर)
भारत की आजादी के अमृत महोत्सव एवं सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर टीम मंथन गुजरात ,भारत द्वारा राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ शिक्षको/ समाजसेवियो / कोरोना योद्धाओं को अन्तराष्ट्रीय बेस्ट टीचर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया हैं ।
श्री शेलेश प्रजापति नेशनल मोटीवेटर टीम मंथन गुजरात, भारत द्वारा बतलाया गया है कि पूरे देश से मात्र 21 सर्वश्रेष्ठ शिक्षको/ कोरोना योद्धाओं/ समाजसेवियों का चयन किया गया हैं पूरे देश व विदेश से लगभग 500 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई ।
चयन समिति ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षको/ कोरोना योद्धाओं/समाजसेवीयो का चयन किया है इसमे राजस्थान के केकडी निवासी धर्मचंद आचार्य व चित्तौडगढ़ के श्री राजेन्द्र शर्मा का चयन किया गया है।
श्री राजेन्द्र शर्मा वर्तमान मे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी , मुख्यालय प्रारम्म्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़, राजस्थान के पद पर कार्यरत हैं और इन्होने मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा विभाग चित्तौडगढ़ राजस्थान व अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई के आचार्य के सहयोग से अब तक लगभग द्वारा लगभग 5100 वस्त्र जरुरतमंद लोगों/ बच्चो को वितरित किये हैं।
राजस्थान मे मात्र एक ही विभाग मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौडगढ़ का विभाग है जिसने जनसहभागिता से जरूरतमन्द लोगो को वस्त्र/ खिलौना बेंक /मास्क आदि वितरित किये है साथ ही कोरोना काल मे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,कल्याणी दीक्षित, अतिरिक जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति स्वामी , श्री सुनील शर्मा व श्री अनिल तम्बोली प्रशासनिक अधिकारी व विधि सहायक श्री जयप्रकाश शर्मा मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़ व अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई के श्री धर्मचंद आचार्य केकडी द्वारा कोरोना काल मे जरुरतमंद लोगोंसाथ ही ग्रामीणों/ शहरवासियो को निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
साथ ही केकडी निवासी धर्मचंद आचार्य द्वारा कोरोना काल मे अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई के माध्यम से जरुरतमंद लोगों ग्रामीण/ शहर वासियो को निशुल्क वस्त्र वितरित किये जा रहे है।विभिन समाजसेवी संस्थाओ के माध्यम से निशुल्क मास्क, दरिया, चप्पल व जूते,भोजन सामग्री, फल, कोपिया व स्टेशनरी सामग्री,पतंग व डोर, पंखे, आदि वितरित किये जा रहे है।श्री आचार्य समय समय पर निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर, दंत चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर भी आयोजित कर राष्ट्रीय कार्यक्रममे अपना योगदान दे रहे हैं।
श्री आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान में प्रबोधक पद पर कार्यरत हैं राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओ का चयन श्री शेलेश प्रजापति नेशनल मोटीवेटर टीम मंथन गुजरात,श्री मति सुशीला देवी हरियाणा ,श्री मिन्गना शेरपा सिक्किम,श्री हरिदास बिहार की चार सदस्य टीम ने किया हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.