आज दिनांक 5 अक्टूबर 2021, बुधवार को "भारत की आजादी के अमृत महोत्सव "के तहत एव "अन्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस "के अवसर पर केकडी निवासी श्री धर्मचंद आचार्य, सुश्री कृष्णा शर्मा, जयपुर की डॉ आरती मीणा व भीलवाड़ा (मंगरोप)की श्री मति रूचि ओझा को टीम मंथन गुजरात भारत द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षण व सामाजिक क्षेत्रो मे सेवा कार्यक्रम के लिए प्रशंसा पत्र देकर श्री शेलेश प्रजापति नेशनल मोटिवेटर , टीम मंथन भारत द्वारा सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि टीम "मंथन "गुजरात मे पूरे देश एव विदेश के मात्र 50 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक जुड़े हुए है जिन्होने विभिन्न क्षेत्रों में अभिनव प्रयोग किए है।केकडी निवासी श्री धर्मचंद आचार्य द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे सामाजिक संगठनों के सहयोग से जरुरतमंद लोगों व बच्चो को निशुल्क वस्त्र,स्वेटर, जर्सी,कोपिया, पेन, पेन्सिले, रबड, शोर्पनर, चप्पलें, जूते, कम्बल,स्कूल गणवेश,मास्क,पतंग व डोर,पानी की बोतलें,टोपे,ओषधिय पौधे, दरिया, खिलौना बेंक,भोजन,अमरूद, बिस्किट व कुरकुरे, बच्चो की साईकिले आदि वितरित किये जा रहे है और निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके जरुरतमंद ग्रामीण लोगो को दवाईया निशुल्क उपलबध करवाई जाती है और ऑपरेशन योग्य मरीजो का जरुरत अनुसार ऑपरेशन भी उसी दिन करवाया जाता है।
अभी हाल ही "स्टार शिक्षक टीम मंथन राजस्थान" के सदस्यो द्वारा रीट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को भी निशुल्क अल्पाहर, भोजन व आवास व्यवस्था उपलबध कराई गई थी।श्री धर्मचंद आचार्य (केकडी) वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ,कल्प वृक्षधाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान में प्रबोधक पद पर कार्यरत हैं और अनेक सामाजिक संस्थाओं व संगठनों से जुडकर जरुरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं और श्री आचार्य राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने सेवा कार्य करने के लिए अनेक संस्थाओ द्वारा सम्मानित किए जा चुके है।
साथ ही स्टार शिक्षक टीम मंथन राजस्थान, भारत मे सुश्री कृष्णा शर्मा,निदेशिका इंडियन कॉलेज, जयपुर की डॉ आरती मीणा अधीक्षिका राजकीय समाज कल्याण छात्रावास जयपुर व श्री मति रूचि ओझा ,वरिष्ठ शिक्षिका एव समाजसेविका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,मंगरोप जिला भीलवाड़ा ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने सामाजिक/ शेक्षिक नवाचारों से राजस्थान ही नही बल्कि पूरे देश मे अपना नाम कमाया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.