======ASO NEWS BARMER======

     आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शरद पूर्णिमा व बारावफात की पूर्व संध्या पर "टीम मंथन" गुजरात, भारत द्वारा  प्रतियोगी परीक्षाओं के मध्यनजर रखते हुए शिक्षको व विधालय मे अध्ययनरत विधार्थियो के लिए अन्ग्रेजी व्याकरण पर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा क्विज 277 का आयोजन समस्त भारत देश के लोगो के लिए आयोजन किया गया।जिसमे 10 प्रशनो पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे समस्त भारत से लगभग 225लोगो/ बच्चो ने भाग लिया।



प्रथम स्थान पर जगदीप कौर पंजाब राज्य से रही जिन्होने 50 अंको मे से 50 अंक प्राप्त किया।इस क्विज मे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात,उत्तराखंड,सिक्किम,केरल,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश, दिल्ली,बिहार,आन्ध्रप्रदेश सहित लगभग सभी राज्यो के लोगो/ बच्चो ने भाग लिया।


अन्ग्रेजी क्विज 277 के आयोजक श्री शेलेश प्रजापति नेशनल मोटीवेटर टीम मंथन गुजरात,श्री धर्मचंद आचार्य" स्टार शिक्षक टीम मंथन चित्तौडगढ़ राजस्थान ",श्री मति विजयलक्ष्मी स्टेट गाईड हरियाणा,श्री मति सुशीला देवी करनाल हरियाणा भारत रहे।ज्ञात हो कि केकडी के आचार्य द्वारा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रो मे अनेक निशुल्क  सेवा कार्य, रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर,निशुल्क शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रो के कार्य किये जा रहे हैं ।




सभी प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट प्रदान किये गये।वर्तमान केकडी निवासी धर्मचंद आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान में प्रबोधक पद पर कार्यरत हैं।और सामाजिक / शिक्षा क्षेत्रो में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके है ।इस अवसर पर स्टार शिक्षक टीम मंथन राजस्थान के श्री मति आरती मीणा जयपुर, सुश्री कृष्णा केकडी, श्री मति रूचि ओझा भीलवाड़ा व श्री मति प्रियंका कच्छावा ने टीम मंथन गुजरात, भारत के सभी माननीय सदस्यो को सफलता की  शुभकामनायें प्रेषित की है ।
19 Oct 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top