15.11.2021/asonews
महावीर आचार्य (बाड़मेर)
आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक बाड़मेर में आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का प्रयोग कैसे किया जाए इसकी पहल की गई इस नई पहल का आरंभ बच्चों के बस्ते का भार कैसे कम हो, इस उद्देश्य को लेकर भैयाओं को बिना बैग के विद्यालय में विभिन्न आचार्यों  द्वारा गतिविधि शिक्षण कार्य करवाए । 


विज्ञान, हिंदी, गणित सामाजिक व अंग्रेजी के आचार्यों द्वारा शिक्षण करवाया गया जिसमें मुख्य क्रिया कलाप रहे- जिसमें गणित के अध्यापक ने गणित विषय के प्रश्नों को विभिन्न गतिविधियों द्वारा बिना पुस्तक के हल करना सिखाया व विज्ञान विषय के आचार्य ने लिटमस पेपर का प्रयोग करके सिखाया एवं ऐसे विभिन्न प्रयोग करवाए गए। अंग्रेजी के अध्यापक द्वारा खेल खेल के माध्यम से अंग्रेजी के शब्द याद कराए गए। सभी आचार्यों व भैयाओं ने अच्छी मनोस्थिति के साथ अध्ययन किया।


Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top