=======ASO NEWS BARMER=======
भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलवाने वाले युगप्रवर्तक व आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वामी विवेकानन्द जी की 159 वी जयंती 12जनवरी 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर गोण्डा उत्तरप्रदेश भारत मे समारोह पूर्वक मनाई गई।राष्ट्रीय युवा दिवस के एतिहासिक समारोह मे राजस्थान राज्य के विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित केकडी, जिला अजमेर ,निवासी श्री धर्मचंद आचार्य को" राष्ट्रीय स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है।श्री आचार्य को लगभग 10 वर्षों से सामाजिक कार्यो,जरूरतमन्द लोगो को निशुल्क वस्त्र,मास्क,स्टेशनरी,शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्यो,कोरोनकाल मे स्वय के जीवित शरीर पर टीके/ वेक्सिन का प्रयोग करने की अनुमति राजस्थान सरकार को अपील की है आदि के लिए उत्तरप्रदेश मे देश के सभी राज्यो से लगभग 30 सर्वश्रेष्ठ शिक्षको/ चिकित्सकों/ समाजसेवको को सम्मानित किया गया है ।
राजस्थान से केकडी के आचार्य के उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है ।समारोह मे मुख्य अतिथी पदम श्री डॉ विजय शाह महाराष्ट्र,संयोजक श्री सुशील कुमार आनंद अंतराष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान से सम्मानित,अध्यक्ष श्री मति पिंकी देवी शान्ति फाऊंडेशन गोण्डा उत्तरप्रदेश,विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कंसल पर्यावरणविद दिल्ली,सचिव श्री गया प्रसाद आनंद ,सहसंयोजक डॉ यस वी सवट,रमेश आनंद चित्रकार, डॉ ज्ञानप्रकाश पासी प्रवक्ता,कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीय भी उपस्थित थे ।वर्तमान में श्री धर्मचन्द आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष फलोदी,ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं।और देश व विदेश की अनेक संस्थाओ से जुडकर जरूरतमंद लोगो की सेवा कर रहे हैं।
आचार्य ने राष्ट्रीय स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार का श्रेय समस्त प्रबोधक / शिक्षक वर्ग एवं आचार्य ब्राह्मण समाज़ के लोगो को दिया हैं जिनके आशीर्वाद से आचार्य आज देश व विदेश तक पहुंचे है और समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.