केकडी के प्रबोधक आचार्य व नोलखा , शुक्ला,राजोरा व सारस्वत ने भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ मे पतंगे डोर व लड्डु बाटे


====ASO NEWS BARMER====

         भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ जिले मे शुक्रवार को मकरसंक्रांति का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया।केकडी के विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी ने  भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पतंग व डोर,तिल के लड्डु, अमरूद आदि का वितरण किया गया ।भीलवाड़ा मे शास्त्री नगर मे आयोजित पतंग समारोह मे मुख्य अतिथी श्री श्यामसुंदर नोलखा अध्यक्ष मोटर पार्ट्स डीलर  एसोसिएशन भीलवाड़ा, अध्यक्षता विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी विशिष्ट अतिथी श्री मति लीला देवी नोलखा,श्री मति नीलम सारस्वत भारतीय जीवन बीमा निगम,सुश्री किरण राणावत  युवा नेत्री , रेणु जेन उपस्थित थे।


हरणी महादेव भीलवाड़ा मे आयोजित समारोह मे मुख्यअतिथि श्री धर्मेन्द्र सिंह राजोरा,अध्यक्षता श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी, विशिष्ट अतिथि श्री मति नीतू  श्री मति राजकुमारी, श्री मति सुनीता राव, श्री मति अंजना व श्री घनश्याम माली अलवर आदि ने बच्चो को पतंग, डोर,तिल के लड्डु व अमरूद वितरित किये।चित्तौडगढ़ जिले मे आयोजित पतंग महोत्सव मे ग्राम कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार मे आयोजित समारोह मे श्री ज्ञानेश्वर शुक्ला प्रधानाध्यापक, समाजसेवी श्री धर्मेद्र सिंह राजोरा,प्रबोधक श्री धर्मचन्द आचार्य , समाजसेवी श्री नारायण सिंह,श्री पप्पू सिंह,श्री मति प्रमिला,श्री मति नीतू, श्री मति संगिता,श्री मति श्वेता उपस्थित थे।


ज्ञात हो कि श्री आचार्य के द्वारा प्रत्येक वर्ष भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ के फलोदी, चन्दनपुरा, लिरडी खेडा,आदि मे पतंग डोर,तिल के लड्डु व अमरूद , चप्पले व जुटे, स्टेशनरी आदि जरुरतमंद लोगों ग्रामीण क्षेत्र मे वितरित किये जाते हैं ।वर्तमान में श्री धर्मचंद आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष धाम फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार,जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं ।और विभिन्न समाजसेवी लोगो/ संस्थाओ से मिलकर जरुरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top