राजस्थान केविश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य, गुजरात के प्रजापति,भरुच की नसीम खोखर एव हरियाणा की सुशीला ने शिरकत क
महाशिवरात्रि पर आयोजित अन्तराष्ट्रीय गूगलमीट मे चित्तौडगढ़ राजस्थान
====Aso news barmer =====
महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर" टीम मंथन गुजरात, भारत" द्वारा एक अन्तराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी गूगल मीट का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 20 22 को किया गया। जिसमे मुख्य अतिथी श्री धर्मचंद आचार्य, चित्तौडगढ़ राजस्थान
विश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित ,अध्यक्षता श्री शेलेश प्रजापति नेशनल मोटिवेटर टीम मंथन गुजरात, भारत एव विशिष्ट अथिति अन्तराष्ट्रीय शिक्षक लेदर किम कोरिया थे ।महाशिवरात्रि के अवसर पर अन्तराष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी की गूगल मीट कार्यक्रम मे सभी प्रतियोगियो को अपनी स्वरचित रचना की प्रस्तुति महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की महिमा का गुणगान करना था
।अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजक श्री शेलेश प्रजापति नेशनल मोटिवेटर ( टीम मंथन गुजरात भारत) ,वेबिनार मे मंच अथिति परिचय नेशनल अवार्ड विजेता शिक्षिका आदरणीया नसीम खोखर टीम मंथन गुजरात मे स्टेट गाईड भरुच गुजरात,स्वागत एव मंच संचालन आदरणीया सुशीला देवी अन्तराष्ट्रीय शिक्षिका हरियाणा ने किया ।
अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी मे देश व विदेश के लगभग 71 प्रबुद्धजनो ने भाग लिया और महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिवजी की महिमा एव भगवान शिव से सम्बंधित ओतप्रोत कविता, रचना की जानकारी दी।इस कार्यक्रम मे सभी प्रतियोगियो ने भगवान शिव से सम्बंधित ओतप्रोत, ओजस्वी रचना प्रस्तुत कर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।मुख्य अतिथि श्री धर्मचंद आचार्य ने भगवान शिव की महिमा के बारे मे अपना उदबोधन दिया।एव आयोजक शेलेश प्रजापति ने सभी प्रतियोगियो को अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।एव भगवान शिव की महिमा चारो तरफ फेलाने को प्रोत्साहीत किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.