पृथ्वी दिवस पर अन्त्योदय फाउंडेशन के आचार्य, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन व टीम मंथन गुजरात एवं राजस्थान द्वारा भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ मे ठंडा जल वितरण,पक्षियो के लिए परिंडे बान्धे ।          
   ==========ASO NEWS=========
  पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज भीलवाड़ा ,चित्तौडगढ़ व जयपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पृथ्वी दिवस पर धरती माता की मह्त्वव्ता बच्चो व ग्रामीणो को बतलाई गई।इस अवसर पर आज चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा व जयपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अन्त्योदय फाउंडेशन, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा व टीम मंथन गुजरात एव राजस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।चित्तौडगढ़ जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी के बच्चो को गर्मी के मौसम मे आइस्क्रीम खिलाई गई ओर ठंडा पेयजल वितरित किया गया।इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल, श्री धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रबोधक श्री धर्मचंद आचार्य, महिला शक्ति श्री मति प्रमिला जाट  ,श्री मति श्वेता शर्मा उपस्थित थे।नन्हे मुन्ने बच्चो ने ठंडे पानी की महत्व्ता पर प्रकाश डाला ओर विधालय मे सभी बच्चो को आइसक्रीम उपलब्ध करवाई गई।साथ ही भीलवाड़ा मे आयोजित कार्यक्रम मे अन्त्योदय फाऊंडेशन मुम्बई ,सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा, टीम मंथन गुजरात एव राजस्थान के सदस्यो द्वारा राहगिरो को ठंडा पेयजल उपल्बध करवाया गया।ओर धरती पर उपलब्ध पानी की महत्वत्त्वा पर प्रकाश डाला गया।साथ ही अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रबोधक  श्री धर्मचंद आचार्य व टीम सदस्यो द्वारा गर्मी के मौसम मे पक्षियो के लिए परिंडे बांधे गये।इस अवसर पर अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई,सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा व टीम मंथन गुजरात एव राजस्थान के सद्स्य समाज सेविका रेणु जेन,अंजू आचार्य ब्यूटीशियन केकडी,आरती मीणा जयपुर , कॉलेज नेत्री सुश्री किरण राणावत,परिवार सेवा संस्थान भीलवाड़ा की निदेशक सुश्री हर्षा शर्मा व श्री मति कुसुम लक्ष्कार, शिक्षाविद रुचि ओझा ने सेवाएँ दी।इन सभी ने भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ व जयपुर के क्षेत्रों में सेवा कार्य किया।धर्मचंद आचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ओर सभी को सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top