अंत्योदय फाउन्डेशन मुम्बई के सौजन्य से टीम मंथन गुजरात व मानवाधिकार सुरक्षा संघ ने केकड़ी में ज्वाइंट/ मसल्स पेनसे राहत के लिए निशुल्क आयुर्वैदिक GO 365 क्रीम का वितरण किया टीम मंथन गुजरात

=========ASO NEWS BARMER========


आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022, गुरुवार को अंत्योदय फाउण्डेशन मुंबई के सौजन्य से चंद्र प्रभु नगर , अजमेर रोड केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान में ज्वाइंट/मसल्स पेन से राहत के लिए आयुर्वेदिक दवा GO 365 क्रीम का वितरण निशुल्क किया गया। निशुल्क दवा क्रीम वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम कुमावत अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी केकड़ी,अध्यक्षता श्री सत्यप्रकाश पारीक समाजसेवी, विशिष्ठ अतिथि श्री रामधन जाट जिलाध्यक्ष प्रगतिशील शिक्षक संघ अजमेर, श्री धर्मचंद आचार्य समाजसेवी केकड़ी, श्री रामनिवास सोनी शिक्षाविद् श्री अशोक रांटा उद्योगपति एव समाजसेवी, श्री प्रकाश चंद आचार्य समाजसेवी, श्री शैलेन्द्र सिंह शिक्षाविद्, श्री धनराज साहू शिक्षाविद्, श्री जितेन्द्र सिंह नर्सिंग अधिकारी, श्री श्याम सुंदर सोनी शिक्षाविद्, श्री मुकेश जांगिड़ शिक्षाविद् , श्री शिवम आचार्य, श्री निखिल आचार्य थे। इस अवसर पर अंत्योदय फाउण्डेशन मुंबई के संस्थापक श्री महेंद्र जी मेहता द्वारा अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक दवा क्रीम GO 365 वितरण को नर सेवा, नारायण सेवा बतलाया गया। 


अंत्योदय फाऊंडेशन केकड़ी के समाजसेवी श्री धर्मचंद आचार्य ने जरूरत मंद लोगो/बच्चो/महिलाओ को क्रीम वितरण को एक पुण्य का कार्य बतलाया ताकि जिस व्यक्ति के दर्द हो वो उसका उचित उपयोग कर राहत पा सके। अन्त्योदय फाउण्डेशन द्वारा लगातार समयानुसार चित्तोडगढ, भीलवाड़ा व अजमेर जिले सहित देश के सभी राज्यों में जरूरतमंद लोगों/बच्चो को निशुल्क वस्त्र/ खिलौना बैंक/आयुर्वेदिक दवा क्रीम वितरण किया जा रहा है ज्ञात हो कि केकड़ी निवासी धर्मचंद आचार्य वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा पंचायत समिति गंगरार जिला चितौड़गढ़ राजस्थान में प्रबोधक लेवल 2 के पद पर कार्यरत हैं और अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर लोगों/बच्चो/बच्चियों/महिलाओ आदि की विभिन्न जरूरतमंद सामग्री वितरण करके सेवाएं कर रहे हैं।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top