भारत में केकड़ी राजस्थान के प्रबोधक आचार्य, गुजरात के शिक्षाविद एवम फाउंडर श्री शैलेश भाई प्रजापति एवम उच्च शिक्षाविदा व अंतराष्ट्रीय मंच संचालिका नसीम खोखर भरूच , डॉ रंजीत सिंह हरियाणा अंतराष्ट्रीय समाजसेविका नंदी बहुगुणा अतिथि होंगे
=======ASO NEWS BARMER ========
7 जून 2024 को भारत देश के प्रमुख शिक्षाविदो ,समाजसेवियो, कवियित्रीयो,रचनाकारों, लेखकों का राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी का आयोजित किया जा रहा है श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024, उत्तराखण्ड राज्य के रॉयल केनन होटल, देहरादून मे आयोजित होगा। जिसमे भारत देश के सभी राज्यो के लगभग शिक्षक देश में चल रही शिक्षा प्रणाली, शिक्षा में सुधार, उच्च गुणवत्ता, बच्चो का शिक्षा से जुड़ाव , नवाचार आदि विषय पर मंथन करेंगे।
इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सम्मानित श्री मति कंचन देवराडी , संयुक्त निदेशक SCERT उत्तराखंड, सम्मानीय श्री के एल बिजलव्यान सहायक निदेशक SCERT उत्तराखंड, सम्मानीय श्री आकाश सारस्वत,DIET प्राचार्य चमोली, श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी राजस्थान प्रबोधक एवम विश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित , श्री शैलेश भाई प्रजापति फाउंडर श्री शिक्षा सागर फाउन्डेशन,आदरणीय श्री मति उमा ड्यूडी BRC उत्तराखंड, श्री सुरेश राणा फाउंडर मेम्बर, डॉ रंजित सिंह हरियाणा एवम श्री मति नंदी बहुगुणा अंतर्राष्ट्रीय समाजसेविका उत्तराखण्ड शामिल होगें समारोह का संचालन अंतराष्ट्रीय मंच संचालिका नसीम खोखर भरूच गुजरात द्वारा किया जायेगा।
समारोह में उत्तराखंड के 49, उत्तरप्रदेश के 27, गुजरात के 23, बिहार के 17, हरियाणा के 11, राजस्थान के 9, पंजाब के 4, तेलंगाना के 3, केरल के 2और महाराष्ट्र के 1 लगभग 152 शिक्षको को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें