कल्याणपुरा, ढ़ाणी बाजार, हमीरपुरा, वार्ड सं. 10 में लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे, 

बाड़मेर । 31.05.2024 । ASO NEWS BARMER 
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत् शुक्रवार को वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं एवं ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में कल्याणपुरा, हम्मीरपुरा, ढ़ाणी बाजार,  महावीर सर्किल, एवं रेन बसेरा के पीछे पौधारोपण किया  गया । वहीं अलग-अलग स्थानों पर पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । 
हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से गुरूवार को कल्याणपुरा, हम्मीरपुरा, महावीर सर्किल, वार्ड संख्या 10 व रेन बसेरा के पीछे  अलग-अलग किस्म के 18 पौधे लगाएं गए । तथा पौधे के संरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी भी तय की गई । 
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि शनिवार 01 जून को एक घर एक पौधा अभियान के तहत् श्री पाबूजी गौशाला, दांता के प्रांगण में जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से 101 पौधे लगाएं जायेंगें । जहां अलग-अलग किस्म के पौधे रोपित किये जायेंगें । अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान में नियमित रूप से आमजन की मांग पर पौधे लगाएं जा रहे है । अभियान से युवाओं का जुड़ना और डोर टू डोर पौधारोपण की अलख जगाना बहुत ही सुखद विषय है । 
इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं, ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, नेमीचन्द छाजेड़, हरीश बोथरा, राकेश सिंघवीं, रमेश सेठिया, जेठमल जैन, मांगीलाल धारीवाल, ओमप्र्रकाश जैन, मीठालाल जैन, नरेन्द्र वडेरा, सुरेश जैन, सुनिल गोलेच्छा, दानाराम, देवाराम सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top