सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के "भीख नही ,किताब दो अभियान "के तहत गंगरार के  चंदनपुरा स्कूल में स्टेशनरी और LED टी .वी .भेट की 
=======ASO NEWS BARMER=======  
   दिनांक 30/08/2024 ,
शुक्रवार को राजकीय  प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरा, ग्राम पंचायत मंडफिया, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ में  समारोह  आयोजित किया गया
 सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सचिव श्री गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि भीख नहीं किताब दो अभियान के तहत श्री कैलाश चंद  वैष्णव प्रधानाचार्य व सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा की प्रेरणा से"भीख नही किताब दो अभियान "के तहत विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्री यशपाल सिंह शक्तावत एवम श्री सूरज कुमार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरा को एक 32"LED टी वी भेट की गई।LED TV के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थी देश और दुनिया की डिजिटल तकनीक, पढ़ाई के नए तरीके, आदि से रूबरू हो सकेंगे।
आंगनबाड़ी और विद्यालय मे अध्यनरत सभी विधार्थियों को सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सहयोग से नोटबुक, पैन अतिथियो द्वारा वितरीत की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कैलाश चंद वैष्णव प्रधानाचार्य मंडफिया, श्री अशोक कोचिटा प्रधानाध्यापक माताजी का खेड़ा, श्री भैरू लाल गंधर्व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संघ गंगरार , श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल प्रधानाध्यापक  फलोदी एवम श्री धर्मचंद आचार्य प्रबोधक व सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सदस्य उपस्थित थे। 
अतिथियों ने  जवासिया स्कूल के जरूरतमंद विधार्थियों के लिए नोटबुक कोपिया श्री भैरू लाल गन्धर्व को भी भेट की और अतिथियों ने श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत  होने पर साफा,माला और उपरना पहनाकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ।इस अवसर पर  चंदनपुरा  स्कूल के  स्टॉफ , अभिभावक, ग्रामीणजन और विधार्थी उपस्थित थे।।

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top