महावीर वाटिका के पावन प्रांगण में होगा आयोजन, शहर में रहेगी वाहनों की व्यवस्था
बाड़मेर। 07 मार्च, 2025 । ASO NEWS BARMER || MUKESH BOHRA
बाड़मेर की धन्य धरा पर मुमुक्षु सेजल बोथरा व मुमुक्षु चित्रा पारख की भागवती दीक्षा के शुभ प्रसंग पर दिनांक 09 मार्च रविवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में श्री पवनकुमार भंवरलालजी आदमलजी बोथरा परिवार की ओर से सकल जैन समाज के बन्धुओं के लिए संघ-स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जा रहा है।
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि दीक्षार्थी सेजल बोथरा व दीक्षार्थी चित्रा पारख की भागवती दीक्षा के उपलक्ष में लाभार्थी श्री पवनकुमार भंवरलालजी आदमलजी बोथरा परिवार की ओर 09 मार्च को महावीर वाटिका के पावन प्रांगण में सकल जैन समाज बन्धुओं के लिए संघ स्वामी वात्सल्य का आयोजन रख गया है। बाड़मेर शहर में वाहनों की व्यवस्था लीलरिया धोरा, महावीर चौक, आराधना भवन, विद्यापीठ, जिरावला मन्दिर रेन बसेरा के पीछे, एवं महावीर सर्किल से की गई है। सकल जैन समाज के सभी बन्धु, माताएं-बहिनें सपरिवार सादर आमंत्रित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.