नोट तो बदल गये पर लोग अभी भी परेशान
///////// आचार्य समाचार online /////////
बाड़मेर/13.11.2016
बाड़मेर शहर में लोग लम्बी लम्बी कतारों में कईं घण्टों तक खड़े रहकर अपने पुराने 500₹ व 1000₹ के नोट बदलकर 2000₹ रूपये के नये नोट पाकर बहुत खुश हुए लेकिन बाज़ार में 100₹ के नोटों की कमी और बैंकों में 500₹ के नये नोट नहीं पहूंचने के कारण लोगों की खुशी धुमिल हो गई क्यों कि.......
.....अब अगर लोग बाज़ार से  500-1000 रूपये तक का सामान खरीदते तो दुकानदार के पास उनको बाकी के हज़ार रूपये वापिस देने के लिये न तो हज़ार का और न ही पांच सौ का नोट है तथा 100-100 ₹ के इतने नोट नहीं है कि दुकानदार हर ग्राहक को दे सके। अत: नोटों का सिर्फ रंग बदला है स्थिति अब भी वहीं है जहां नोट बदलने से पहले थी। इस कारण ग्राहकों की कमी और नोटों की नमी के कारण मुख्य मार्केट ढाणी बाज़ार से स्टेशन रोड तक आधी से ज्यादा दुकानें बन्द रही।
आम लोगों की सहूलियत के लिये  सरकार को जल्दी से जल्दी बाड़मेर के सभी बैंकों व एटीएम मशीन में 500₹ के भी नये नोट उपलब्ध कराने चाहिए ।
///////// आचार्य समाचार online ///////

Advertisement

Next
नई पोस्ट
Previous
This is the last post.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top