🙏🏻🙏🏻आवश्यक सूचना🙏🏻🙏🏻
दुनिया की सबसे घटिया यूनिवर्सिटी जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर (JNVU JODHPUR) जो सबसे लेट परीक्षा करवाती है और सबसे लेट रिजल्ट घोषित करती है।
सत्र् 2016-17 में बी.एड. 1st year का फोर्म भराया jnvuonline.com पर ।
रिजल्ट भी इसी वेबसाइट पर दिया।
😮लेकिन REEVALUATION का फोर्म भरवा रही है jnvu.edu.in पर।
😮जिसकी खबर या विज्ञप्ति किसी अखबार में नहीं दी है। और कोलेज वालों को भी कुछ अतापता नहीं।
😮जबकि jnvu.edu.in और jnvuexam.org कब की बन्द पड़ी है।
®REEVALUTION का मतलब जानबूझकर 1-10 नम्बर कम देना और फिर प्रत्येक विषय के 300 फीस वसूलकर नम्बर दोबारा गिनकर बढा देना। यह विद्यार्थियों को लूटने का तरीका है ईनका।
समस्त बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों सजग हो जाओ और जिनके परीक्षा परिणाम में किसी विषय में अपेक्षा या पासिंग नम्बर से कम आये हैं वे REEVALUATION का फोर्म भर दें ।
प्रत्येक विषय के 300 रूपये वसूले जायेंगे।
अन्तिम तिथि है 29.04.2017
जल्दी करो नही तो फेल हो गये तो दो साल व लाखों रूपये खर्च किए वो डूब जायेंगे।
आचार्य समाचार ओनलाईन की स्पेशल रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.