*इस बार 191 दिन रहेगा स्कूलों का कार्य दिवस*
राजसमंद |
शिक्षाविभाग ने इस सत्र का शिविरा पंचांग जारी कर दिया। शिक्षण सत्र एक जुलाई से नौ मई 2018 तक रहेगा। इस बार कार्य दिवस 191 दिन का रहेगा। सबसे कम कार्य दिवस अक्टूबर में रहेगा। जबकि मार्च में बोर्ड की परीक्षा, 13 से 25 अप्रैल तक वार्षिक परीक्षा होगी। 30 अप्रैल को रिजल्ट एक मई को नवीन सत्र शुरू और 10 मई से 18 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश होगा। इस बार एक जुलाई से स्कूल शुरू हो गए। लेकिन विभाग ने प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 15 जुलाई तक बढ़ा दिया। वहीं निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी इसी दौरान चला है। इससे शिक्षण कार्य मध्य जुलाई से शुरू हुआ। अगस्त में 25 दिन का कार्य दिवस रहेगा। 17 से 19 अगस्त तक प्रथम परख होगा। 26 से 28 अक्टूबर को द्वितीय परख, 11 से 23 अद्धवार्षिक परीक्षा होगी। 8 से 10 फरवरी तृतीय परख का होगा। बोर्ड की परीक्षाएं मार्च से शुरू होगी। गृह परीक्षा 13 से 25 अप्रैल तक बीच होगी। 30 अप्रैल को रिजल्ट एक मई 2018 से नया सत्र शुरू होगा।
*समय परिवर्तन एक अक्टूबर से होगा*
इसबार शिविरा पंचांग के अनुसार एकल पारी वाले स्कूलों में एक अक्टूबर से समय परिवर्तन भी हो जाएगा। स्कूलों का समय सुबह 9 बजकर 35 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक होगा। संस्था प्रधान को सुबह 9 बजकर 20 से शाम को 3 बजकर 40 मिनट तक रुकना होगा। स्टॉफ के लिए सुबह साढ़े नौ से शाम 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। दो पारी वाले स्कूल में 5-5 घंटे के अनुसार सुबह सात से शाम 5 बजे तक स्कूल रहेगा। एक अप्रैल 2018 से फिर से सुबह का परिवर्तन हो जाएगा।
* शेक्षिक समाचार *
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.