प्रतियोगिता हुई सम्पन्न बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
बाड़मेर/24.01.2018
स्थानीय महावीर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में "आओ गेम्स खेलें प्रतियोगिता 2018" का समापन बुधवार को हुआ। उत्सव प्रभारी महावीर आचार्य ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में इनडोर खेलों में कक्षा 3-10 तक के कुल 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के अन्तिम दिन भेलपुड़ी बनाओ, म्यूजिकल बोल, राउंड रूमाल, लुडो, केरमबोर्ड जैसे हल्के-फुल्के खेलों का आयोजन हुआ जिनमें क्रमशः आरती दिव्या ललित सवाई देवेंद्र प्रथम स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को गणतन्त्र दिवस समारोह में पुरस्कार दिया जायेगा व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को "चेम्पियन ओफ द गेम" ट्रोफी प्रदान की जायेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.