आचार्य समाज बाड़मेर ने किया मृत्युभोज बंद
बाड़मेर/ 31.03.2018
आचार्य समाज बाड़मेर द्वारा शनिवार रात्रि सभा भवन में सरंक्षक ईश्वरलाल जी आचार्य व अध्यक्ष राणामल जी आचार्य की अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुई। 



                 समाज प्रवक्ता अजय आचार्य ने बताया कि आचार्य समाज की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमे समाज में मृत्यु के बाद होने वाला मृत्युभोज होता है उस पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई इस निर्णय का सर्वप्रथम सुझाव समाज के सबसे वरिष्ठ सरंक्षक ईश्वरलाल जी आचार्य ने दिया जिनकी बात को समझते हुए समाज द्वारा पूर्ण रूप से मृत्युभोज को बंद कर दिया गया। इसके बाद बैठक की आगे की कड़ी में आगामी 8 अप्रेल को होने वाले रुद्राभिषेक कार्यक्रम को रूप रेखा तैयार की गई जिसमें कार्यक्रम संयोजक आनंद आचार्य द्वारा पूरी रुपरेखा बताई गई। बैठक में मंच का संचालन समाज कोषाध्यक्ष दिलीप आचार्य ने किया। समाज के सभी गणमान्य लोगों द्वारा समाज के रुद्राभिषेक कार्यक्रम पर सुझाव दिए गए । इस दौरान सरंक्षक रामस्वरूप जी आचार्य, वरिष्ठ नरसिंगदास जी आचार्य, पुरुषोत्तमदास जी आचार्य, समाज उपाध्यक्ष प्रकाश आचार्य, महासचिव रमेश आचार्य, प्रेम जी, दिलीप जी, हेमंत आचार्य, स्वरूप आचार्य, दलपत आचार्य व महावीर आचार्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
01 Apr 2018

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top