Delhi


 रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए 2 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इस संबंध में शनिवार रात को आरआरबी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आरआरबी की वेबसाइट www.rrb.gov.in पर इससे संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 


रेलवे में इस साल की यह तीसरी बड़ी भर्ती निकली है। रेलवे में जूनियर इंजीनियर ब्रिज, जूनियर इंजीनियर सिविल, डिजाइन ड्राइंग एंड एस्टीमेशन, जूनियर इंजीनियर पेय वे, जूनियर इंजीनियर वर्क्स, जूनियर इंजीनियर ट्रैक मशीन, जूनियर इंजीनियर कैरिज एंड वेगन, जूनियर इंजीनियरिंग डीजल मैकेनिकल, डीजल इलेक्ट्रिकल, जनरल सर्विस, एसएंडटी, टेलीकम्यूनिकेशन आदि कैटेगरी शामिल हैं। 


आरआरबी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी 2019 को रात 23.59 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। आॅफ लाइन पेमेंट 4 फरवरी को दोपहर बाद 13 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन भुगतान 5 फरवरी 2019 को 22 बजे तक किया जा सकेगा। 7 फरवरी को रात 23.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 

ASO NEWS

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top