Ajmer News - सफाई भर्ती में चयनित अभ्यर्थी निगम कार्यालय में नियुक्ति लेने पहुंचे....
Dec 22, 2018
सफाई भर्ती में चयनित अभ्यर्थी निगम कार्यालय में नियुक्ति लेने पहुंचे । 

ASO NEWS | अजमेर 
नगर निगम सफाई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार सुबह नियुक्ति मिल गई। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले नजर आए। नगर निगम कार्यालय खुलने से पहले ही नियुक्ति लेने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ मौजूद थी। अभ्यर्थियों के रिकॉर्ड देख नगर निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता व अधिकारी रोहित पाराशर ने सभी के इंटरव्यू लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए। कई अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी के आंसू भी निकल गए। देर शाम आयुक्त ने सौ और अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश जारी किए। 

नगर निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में 807 सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति देने के साथ उनके वार्ड तय कर दिए गए। शेष 227 में से शाम तक सौ और अभ्यर्थियों की फाइलों की जांच का काम पूरा हो गया। 900 कर्मचारियों को एक साथ नियुक्ति दे दी गई। सभी चयनित शनिवार से शहर के विभिन्न वार्डों में काम करेंगे। ये लोग काम कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है जो इनके कार्य की जांच कर रिपोर्ट देंगे। गौरतलब है पटेल मैदान में 27 जून को सफाई भर्ती की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। 1115 पदों पर 4268 आवेदन मिले। लॉटरी में 1034 अभ्यर्थियों के नाम निकले। जिसमें 888 एससी, 48 एसटी, 75 ओबीसी, 15 सामान्य व 8 एसबीसी के सफल अभ्यर्थी शामिल थे। नई भर्ती में कर्मचारियों को 12800 बेसिक मिलेंगे। इसके अलावा मेडिकल, एचआर, महंगाई भत्ता सहित अन्य खर्च मिलाकर करीब 17 हजार रुपए वेतन मिलेगा। 


Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top