12.12.2018
आचार्यों का वास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 बाड़मेर में पढ़ने वाली छात्रा कोमल आचार्य पुत्री रमेश आचार्य को आठवीं बोर्ड (प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र ) परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में लैपटॉप प्रदान कर उसका उत्साह वर्धन किया गया ।
लैपटॉप मिलने से छात्रा बहुत ही खुश व उत्साहित है तथा परिवार के सदस्यों ने भी बच्चे को शाबाशी देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया ।
सरकार द्वारा नियमित रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए छात्राओं को कक्षा नवमी में प्रवेश लेने पर निशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है इसी तरह आठवीं दसवीं 12वीं बोर्ड में अपने जिले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया जाता है एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जा रही है ।
सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के माध्यम से बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है साथ ही साथ विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान की भी बढ़ोतरी हो रही है और कंप्यूटर के माध्यम से वे आधुनिक दुनिया में अपने आप को स्थापित करने में सहज महसूस कर पा रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें