- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 28 दिसंबर से एक जनवरी तक आयोजित होगा अमृता हाट बाजार।
बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर 28 दिसंबर से आयोजित होने वाले अमृता हाट बाजार मंे आमतौर पर आने वाले स्वयं सहायता समूहांे के साथ नए महिला स्वयं सहायता समूहांे को भी शामिल किया जाएं। ताकि महिलाआंे को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को अमृता हाट बाजार आयोजन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
 जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अमृता हाट बाजार के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। संबंधित विभागांे को सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का गंभीरता से निर्वहन किया जाए। उन्हांेने कहा कि हाट बाजार मंे स्वयं सहायता समूहांे को लाटरी के जरिए स्टाल आवंटित की जाए। उन्हांेने प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहांे के उत्पादांे की मार्केट से लिकेंज के साथ एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने हाट बाजार स्थल पर समुचित पुलिस जाब्ता तैनात करने की बात कही। बैठक मंे नगर परिषद को आयुक्त अनिल झिगोनिया को सफाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सीनियर सैकंडरी विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे 28 दिसंबर से 1 जनवरी अमृता हाट बाजार आयोजित होगा। इसमंे जिले के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलांे से स्वयं सहायता समूहांे को आमंत्रित किया गया है। यहां विभिन्न सरकारी योजनाआंे की प्रदर्शनी के साथ चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इस बैठक मंे महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, चिकित्सा विभाग के डा. पंकज खुराना, जिला प्रबंधक गौतम माथुर, विनोद कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के पीतांबरदास, देवदत्त शर्मा उपस्थित रहे।
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति 26 को बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 21 दिसंबर। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति बिरेन्द्र कुमार 26 दिसंबर को बाड़मेर आएंगे।
 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति बिरेन्द्र कुमार 26 दिसंबर को शाम 5.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 27 दिसंबर को प्रातः 9 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी 24 को
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे 24 दिसंबर को प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
 जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के प्रति जागृत करने, उनके अधिकारांे एवं कर्त्तव्यांे के बारे मंे अवगत कराने, उपभोग्य वस्तुआंे के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाआंे के दोष के प्रकार बताने के लिए प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसमंे विभिन्न विभागांे की ओर से उपभोक्ताआंे के अधिकारांे से संबंधित पेम्पलेट, फोल्डर्स के साथ प्रायोगिक तरीके से जानकारी दी जाएगी।
ASO news
23 Dec 2018

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top