बाड़मेर,18 जनवरी। 

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 13 ग्राम पंचायतांे मंे 497 टांके स्वीकृत किए गए है। संबंधित कार्यक्रम अधिकारियांे को इन कार्याें पर प्राथमिकता से मस्टररोल जारी कर श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए गए है।

 जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की बेरीवाला ग्राम पंचायत मंे टांका निर्माण के 40 कार्य लागत 80 लाख,रावतसर ग्राम पंचायत मंे 79 टांका 158 लाख, धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चेनपुरा मंे 8 टांके लागत 16 लाख, दूधू मंे 67 टांके 134 लाख, बोर चारणान मंे 40 टांके लागत 80 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि कल्याणपुर पंचायत समिति की उमरलाई ग्राम पंचायत मंे 15 टांके लागत 30 लाख, पाटोदी पंचायत समिति की साजियाली रूपजी राजाबेरी ग्राम पंचायत मंे 51 टांके लागत 100.64 लाख, सिणधरी पंचायत समिति की जूना मीठा खेड़ा ग्राम पंचायत मंे 63 टांके लागत 141.88 लाख, गिड़ा पंचायत समिति की खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे 29 टांके लागत 58 लाख, कुंपलिया मंे 21 टांके 42 लाख,चीबी ग्राम पंचायत मंे 19 टांके 38 लाख, धनाउ पंचायत समिति की तालसर ग्राम पंचायत मंे 30 टांके लागत 60 लाख एवं सेड़वा पंचायत समिति मंे पांधी का निवाण ग्राम पंचायत मंे 35 टांका निर्माण कार्य लागत 70 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top