हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर 30 जनवरी से निम्बाहेड़ा में होगा आयोजित
निम्बाहेड़ा, ASO NEWS, ASHOK ACHARYA
18 जनवरी 2019
राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी मनोहरलाल आंजना की मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 30 जनवरी से निम्बाहेड़ा में पांचवें दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्राी उदयलाल आंजना एवं पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी मनोहरलाल आंजना की मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व. भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में दिनांक 30 जनवरी 2019 से निम्बाहेड़ा के डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में गुर्दे की पथरी,पित्त की थैली की पथरी,मूत्र रोग,अपेन्डिक्स, हार्निया,मस्सा, भगन्दर, मोतियाबिन्द, कालापानी, नाखूना, पलक बंदी, बच्चेदानी, अंडाशय की गांठ,हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द,नाक,कान,गला एवं दांतों संबधी रोगों का ईलाज एवं आपरेशन किये जाएंगें साथ ही विशेष रुप से हृदय रोग, डाईबिटिज, किडनी, थायराईड एवं हार्माेन संबंधी रोगों के ईलाज के लिये भी वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेगीं।
शिविर के दौरान भर्ती रोगियों के ठहरनें, भोजन, दवा व चश्में एवं मोतिया बिन्द रोगियों को आवश्यकतानुसार लेन्स प्रत्यारोपण की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में 30 एवं 31 जनवरी को मरीजों के पंजीयन,जांच एवं भर्ती उपरान्त दिनांक 1 एवं 2 फरवरी को आपरेशन किये जाएंगें,नेत्र आपरेशन के लिये मरीजों को अपने आधार कार्ड साथ लाने होगें।
हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी व्दारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्षैत्र की समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की गई है। यह जानकारी रजनीश गोठवाल निजी सचिव एवं मिडिया प्रमुख ने दी।
18 जनवरी 2019
राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी मनोहरलाल आंजना की मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 30 जनवरी से निम्बाहेड़ा में पांचवें दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्राी उदयलाल आंजना एवं पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी मनोहरलाल आंजना की मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व. भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में दिनांक 30 जनवरी 2019 से निम्बाहेड़ा के डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में गुर्दे की पथरी,पित्त की थैली की पथरी,मूत्र रोग,अपेन्डिक्स, हार्निया,मस्सा, भगन्दर, मोतियाबिन्द, कालापानी, नाखूना, पलक बंदी, बच्चेदानी, अंडाशय की गांठ,हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द,नाक,कान,गला एवं दांतों संबधी रोगों का ईलाज एवं आपरेशन किये जाएंगें साथ ही विशेष रुप से हृदय रोग, डाईबिटिज, किडनी, थायराईड एवं हार्माेन संबंधी रोगों के ईलाज के लिये भी वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेगीं।
शिविर के दौरान भर्ती रोगियों के ठहरनें, भोजन, दवा व चश्में एवं मोतिया बिन्द रोगियों को आवश्यकतानुसार लेन्स प्रत्यारोपण की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में 30 एवं 31 जनवरी को मरीजों के पंजीयन,जांच एवं भर्ती उपरान्त दिनांक 1 एवं 2 फरवरी को आपरेशन किये जाएंगें,नेत्र आपरेशन के लिये मरीजों को अपने आधार कार्ड साथ लाने होगें।
हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी व्दारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्षैत्र की समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की गई है। यह जानकारी रजनीश गोठवाल निजी सचिव एवं मिडिया प्रमुख ने दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.