| बाड़मेर, 31 दिसंबर। ASO NEWS सालाना 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस बार ‘कोई मतदाता न छूटे’ की थीम पर मनाया जाएगा। इसके तहत जिला एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। |
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह से पूर्व मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे 5 एवं 6 जनवरी को मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी तरह 8 जनवरी को सांय 4 बजे गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक मतदाता जागरूकता रैली, 15 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय एवं मुभीछा राउमावि गांधी चौक मंे निबंध प्रतियोगिता, 18 जनवरी को राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे भाषण प्रतियोगिता, 21 जनवरी को राजकीय बालिका उमावि माल गोदाम रोड़ मंे क्वीज प्रतियोगिता, 25 जनवरी को जिला कार्यालय मंे प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। इसके उपरांत इसी दिन दोपहर 12 बजे मुभीछा राउमावि गांधी चौक,बाड़मेर मंे जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा। उनके मुताबिक इस बार खासतौर पर महिलाओं, विशेष योग्यजन, सेवा नियोजित मतदाता, अनिवासी भारतीय एवं युवाओं के मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण के विषय में विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्हांेने बताया कि 25 जनवरी को होने वाले समारोह में नवपंजीकृत युवा मतदाताओं को वोटर आईडी वितरित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट में पंजीयन के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को मुख्य समारोह में ‘फ्यूचर वोटर्स’ के रूप में आमंत्रित कर उनका अभिनंदन किया जाएगा। उन्हें ‘फ्यूचर वोटर्स’ का बैज भी प्रदान किया जाएगा। समारोह के दौरान पात्र एवं वंचित युवाओं के आवेदन भरवाए जाएंगे। विद्यालयों में बनाए गए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब भी समारोह में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि समारोह में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, सिविल सोसायटी, मीडियाकर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें ‘मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार हैं’ के बैज दिए जाएंगे। इस दौरान ईवीएम-वीवीपैट फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्हांेने बताया कि कार्यक्रम में सबको मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी। निर्वाचन में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में मतदाता शपथ का आयोजन किया जाएगा।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें